प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट पेश होने के बाद वित्त मंत्री सीतारमण और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, "यह बजट वंचितों को वरीयता देने के साथ-साथ आज के आकांक्षी समाज, गरीब, किसान और मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करेगा।"
जेपी नड्डा ने कहा, "अमृत काल का पहला बजट हमारी स्थिर अर्थव्यवस्था, युवा भारत की शक्ति और बहुसांस्कृतिक कार्य नैतिकता को भी दिखाता है। यह मूल दृष्टिकोण को उजागर करता है क्योंकि यह निचले स्तर के लोगों के लिए योजनाएं लाने वाला है।"
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट को लेकर ट्वीट किया, 'मोदी सरकार का बजट जनता का भाजपा पर लगातार गिरते विश्वास का सबूत है। यह केवल चुनाव को ध्यान रखकर बनाया गया बजट है। इस बजट में भयंकर बेरोजगारी का हल ढूंढ़ने की कोई भी कोशिश नहीं की गई है।'
अखिलेश यादव ने कहा 'भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है, लेकिन जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी। किसान, मजदूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं, निराशा बढ़ी है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुंचाने के लिए बना है।'