वित्त मंत्री ने देश में AI की पढ़ाई और इसमें इनोवेशन के लिए तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे। इन्हें देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में स्थापित किया जाएगा। इसका ऐलान करते हुए सीतारमण ने कहा कि इससे देश में AI का एक इकोसिस्टम तैयार करने में मदद मिलेगी।
इसके साथ ही सीतारमण ने ऐलान किया कि देश में 5G कनेक्टिविटी को लेकर इनोवेशन जारी रहेगा। देशभर के इंजीनियरिंग संस्थानों में 100 लैब्स तैयार किए जाएंगे, जहां 5G ऐप्स बनाने का काम किया जाएगा।
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बच्चों और किशोरों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का भी ऐलान किया है। इसमें बच्चों को अलग-अलग विषयों की अच्छी किताबों की पहुंच मिलेगी। इसकी मदद से महामारी के दौरान पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने की कोशिश की जाएगी।
बजट में ऐलान किया गया है कि कृषि के लिए ओपन सोर्स और ओपन स्टैंडर्ड डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। इसमें फसलों की योजना और उन्हें बीमारियों से बचने के लिए किसान-केंद्रित समाधान उपलब्ध कराए जाएंगे।
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि MSMEs, बड़े कारोबारों और चैरिटेबल ट्रस्टों के लिए एन्टिटी डिजिलॉकर बनाया जाएगा। इसमें ऑनलाइन तरीके से अपने दस्तावेजों को स्टोर कर सकेंगे। साथ ही डिजिलॉकर में उपलब्ध दस्तावेजों का दायरा भी बढ़ाया जाएगा।