इटली में जब तक मेजबान या वेटर सीट पर बैठने के निर्देश नहीं देता है, तब तक आपको बैठने के लिए इंतजार करना होता है। यदि आप उससे पहले ही टेबल पर बैठ जाते हैं तो वहां पर इसे अभद्र और टेबल मैनर्स के खिलाफ माना जाता है।
ज्यादातर पर्यटन क्षेत्रों में अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल अधिक किया जाता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप वहां की भाषा बोलने की कोशिश न करें। यदि कोई पर्यटक कोई भी इटैलियन शब्द बोलने की कोशिश करते हैं तो वहां के नागरिकों को खुशी मिलती है।
इटैलियन लोग पर्सनल स्पेस को अधिक महत्व देते हैं। इस वजह से सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते समय अन्य यात्रियों के चिपककर खड़े होने या बैठने से बचें। हालांकि, कम जगह होने पर ऐसा कर सकते हैं।
इटली में टिप मिलने की उम्मीद नहीं की जाती है। इसका कारण है कि सेवा शुल्क बिल में ही शामिल होता है। यदि आपको किसी जगह की सेवा बहुत पसंद आती है तो आप बिल में कुछ यूरो बढ़वा सकते हैं, लेकिन किसी व्यक्ति को हाथ में टिप न दें।
इटली में जब भी चर्च जाने की बात आती है तो वहां पर सभी लोग कपड़े पहनने के नियमों का पालन करते हैं। इस वजह से वहां पर किसी भी धार्मिक स्थल पर जाते समय ढंग के कपड़े पहनें और खुले कपड़े पहनने से बचें।