रेहान का जन्म 13 अगस्त, 2004 को नॉटिंघम में हुआ था। वे अपनी टीम के लिए लेग स्पिनर की भूमिका निभाते हैं और निचले क्रम पर एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। वह इस साल की शुरुआत खेले गए अंडर-19 विश्व कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा थे।
रेहान ने पहली पारी में 22 ओवर में 89 रन देकर दो विकेट लिए। दूसरी पारी में उनका प्रदर्शन और भी निखरकर सामने आया। उन्होंने 3.00 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 15.4 ओवर में 48 रन देकर पांच विकेट लिए। मार्टिनेज ने टूर्नामेंट में सात बचाव किए।
रेहान ने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह इंग्लैंड के ओर से सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यू करने वाले क्रिकेटर बन चुके हैं। पहले दिन (शनिवार) को रेहान की उम्र 18 साल 126 दिन थी।
रेहान, टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच में सबसे कम उम्र में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। उन्होंने 18 साल 128 दिन की उम्र में ये कमाल किया। पिछला रिकॉर्ड पैट कमिंस (18 साल, 196 दिन) के नाम था।
रेहान ने इस मुकाबले में पहला विकेट लेते ही कीर्तिमान स्थापित किया। उन्हें इंग्लैंड से सबसे कम उम्र (18 साल 126 दिन) में टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल हुआ। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ब्रायन (18 साल 149 दिन) के नाम दर्ज था।