कोहली ने तीसरे वनडे में 150.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंदों में नाबाद 166 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और आठ छक्के जमाए। ये उनके वनडे करियर का 46वां शतक रहा।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे। उन्होंने तीन मैचों में 141.50 की औसत से कुल 283 रन ठोक डाले। इसमें उनके दो शतक भी शामिल रहे।
कोहली ने रविवार को शतकीय पारी के दौरान कुल आठ छक्के लगाए। इससे पहले उन्होंने अपनी किसी वनडे पारी में इतने छक्के नहीं लगाए थे। इससे पूर्व उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी (100*) में सात छक्के जड़े थे।
कोहली ने अपने वनडे करियर में अब तक 12,754 रन बना लिए हैं। उन्होंने रनों के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (12,650) को पीछे छोड़ दिया है।
वनडे में कोहली का ये दूसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। वनडे में उनका सर्वोच्चतम स्कोर पाकिस्तान (183 बनाम पाकिस्तान, 2012) के खिलाफ आया था।
कोहली वनडे क्रिकेट में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10वां वनडे शतक जमाया। वे वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ और कंगारूओं के खिलाफ आठ शतक जमा चुके हैं।