इस साल जून में आयरलैंड दौरे पर भारत की ओर से दीपक हूडा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहला शतक लगाया था। उन्होंने सीरीज के दूसरे टी-20 में मेजबान टीम के खिलाफ 57 गेंदों में नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से 104 रन बनाए थे।
सूर्यकुमार ने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ 55 गेंदों में 14 चौकों और छह छक्कों की मदद से 117 रन बनाए थे। वहीं इस साल की अपनी आखिरी टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार ने दूसरा शतक लगाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 72 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए थे।
विराट कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया। पूर्व भारतीय कप्तान ने एशिया कप 2022 में अफगान गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए थे।
इस साल भारतीय टीम ने कुल 40 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें से उसने 28 में जीत दर्ज की, जबकि 10 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा एक मैच टाई रहा, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका।