बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने टी-20 विश्व कप जीता था। उन्होंने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 225 रन बनाए थे, जिसमें भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में लगाया अर्धशतक (83*) भी शामिल है। हालांकि, नवंबर में उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 207 रन बनाए थे।
आदिल राशिद ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में किफायती गेंदबाजी की थी। इससे पहले इंग्लैंड को जब श्रीलंका के खिलाफ सुपर-12 मैच में हर हाल में जीत की दरकार थी तब राशिद को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था।
शाहीन अफरीदी ने टी-20 विश्व कप 2022 में 14.09 की औसत और 6.15 की इकॉनमी रेट से कुल 11 विकेट लिए थे। फाइनल मुकाबले में अफरीदी चोटिल हो गए थे। उन्होंने नवंबर में चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 10 विकेट चटकाए थे।
आयरलैंड की लेविस ने नवंबर में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में 144 रन बनाए थे। पाकिस्तान के सिदरा अमीन ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 277 रन बनाए थे। थाईलैंड की नत्थाकन चांथम ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 66 की औसत से कुल 267 रन बनाए थे।