भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का आगाज 22 सितंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज में स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी।
भारतीय टीम के खिलाफ स्मिथ ने अपना पहला वनडे मैच साल 2010 में खेला था। उन्होंने अब तक 24 वनडे खेले हैं और इसकी 20 पारियों में 57.25 की औसत से 1,145 रन बनाए हैं।
स्मिथ ने भारतीय टीम के खिलाफ 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। इस बीच 50 ओवर प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 149 रन रहा है।
स्मिथ को इस साल वनडे क्रिकेट में सिर्फ 3 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 11.00 की औसत से 22 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 22 रन रहा है।
स्मिथ को अपने वनडे करियर में 5,000 रन पूरे करने के लिए 61 और रनों की जरूरत है। वह भारत के खिलाफ सीरीज में यह कारनाम कर सकते हैं। उन्होंने 4,939 रन बनाए हुए हैं।