दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन शतक (104) लगाया है। यह उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक है।
स्मिथ ने अपना शतक 190 गेंदों में पूरा किया। इस बीच उन्होंने ख्वाजा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे स्मिथ को केशव महाराज ने आउट किया।
स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से चौथे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अब लगभग 61 की औसत से 8,647 रन हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (8,625) और माइकल क्लार्क (8,643) को पीछे छोड़ दिया है।
स्मिथ अब ऑस्ट्रेलिया से संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक टेस्ट शतक वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने ब्रैडमैन (29) को पीछे छोड़ा है और हेडन (30) की बराबरी की है। ऑस्ट्रेलिया से स्मिथ से ज्यादा टेस्ट शतक सिर्फ पोंटिंग (41) और स्टीव वॉ (32) ने लगाए हैं।
स्मिथ टेस्ट में दूसरे सबसे तेज 30 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 162 पारी में अपना 30वां शतक लगाया। अपने 30 टेस्ट शतक पूरा करने में उनसे कम पारियां सिर्फ सचिन तेंदुलकर (159) ने ली हैं।