भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना पिछला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और उसमें अर्धशतक लगाया था। वह अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।
रोहित ने जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। लगभग 15 साल के करियर में वह अब तक 235 मैचों में लगभग 49.00 की औसत के साथ 9,454 रन बना चुके हैं। इस बीच उन्होंने 46 अर्धशतक और 29 शतक लगाए हैं।
रोहित के पास तीन मैचों की आगामी वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स (9,577) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (9,619) को पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा।
रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 1,665 रन बनाए हैं। वह 335 रन और बनाकर श्रीलंका के खिलाफ अपने 2,000 रन पूरे कर सकते हैं और ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बाद चौथे भारतीय होंगे।
रोहित ने वनडे अंतरराष्ट्रीय में अब तक 29 शतक लगाए हैं। वह एक और शतक लगाकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के शतकों की संख्या की बराबरी कर लेंगे।