अहमदाबाद टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन पहली पारी में भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 47.2 ओवर में 1.90 की इकॉनमी रेट से 91 रन देकर 6 विकेट लिए।
वह भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट (113) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने नाथन लियोन की बराबरी की है।
अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 बार पारी में 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व तेज गेंजबाज कपिल देव और हरभजन सिंह (दोनों 7-7) की बराबरी हासिल कर ली है।
अश्विन (26) का यह घरेलू टेस्ट मैचों में 26वां, 5 विकेट हॉल है। वह घरेलू टेस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक 5 विकेट हॉल वाले गेंदबाज हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (45) शीर्ष पर हैं।
2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन ने अब तक 92 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 23.86 की औसत से 473 विकेट ले लिए हैं।