अश्विन ने 2010 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया था। लगभग डेढ़ दशक लम्बे करियर में उन्होंने सभी प्रारूपों को मिलाकर 270 मैच खेले, जिसमें 25.93 की औसत और 3.37 की इकॉनमी रेट से 697 विकेट लिए हैं।
अश्विन वेस्टइंडीज दौरे पर 3 विकेट और लेते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेटों का आंकड़ा छू लेंगे। इसके साथ ही वह ये आंकड़ा छूने वाले विश्व के 16वें गेंदबाज बन जाएंगे।
भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय करियर में 700 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि अब तक पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले (953) और हरभजन सिंह (707) ये आंकड़ा पार करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
अश्विन सबसे कम पारियों में 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने की कगार पर हैं। उन्होंने अब तक 350 पारियों में गेंदबाजी की है। कुंबले ने 389 पारियों में जबकि हरभजन ने 435 पारियों में ये आंकड़ा छूआ था।