राशिद ने IPL 2023 में 17 मैचों में 20.44 की औसत और 8.23 की इकॉनमी रेट के साथ 27 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने एक मैच में 4 विकेट भी लिए।
राशिद इस बार मोहित शर्मा (27 विकेट) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ मोहम्मद शमी (28) ने लिए। बता दें, शमी को इस बार 'पर्पल कैप' मिली है।
इस सीजन में राशिद ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हैट्रिक ली थी। राशिद बतौर कप्तान हैट्रिक लेने वाले IPL में दूसरे खिलाड़ी बने थे। उनसे पहले शेन वाटसन (2014) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
राशिद KKR के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उनसे पहले मखाया एनटिनी (2008), प्रवीण तांबे (2014) और युजवेंद्र चहल (2022) ये कारनामा कर चुके हैं।
IPL करियर में राशिद ने अब तक 109 मैच खेले हैं। उन्होंने 20.76 की गेंदबाजी औसत और 6.67 की इकॉनमी रेट से अब तक 139 विकेट लिए हैं।