अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं।
राशिद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। वह वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ड्वेन ब्रावो (614) के बाद 500 विकेट लेने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
राशिद सबसे कम मैचों में टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 371 टी-20 मैचों में यह आंकड़ा छू लिया है जबकि ब्रावो ने यहां तक पहुंचने के लिए 459 मैचों का सहारा लिया था।
राशिद ने अब तक 371 टी-20 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 18.18 की औसत और 6.38 की इकॉनमी रेट से 500 विकेट ले लिए हैं। वह टी-20 क्रिकेट में चार, फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं।
टी-20 क्रिकेट में राशिद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं। उनके बाद इस सूची में वेस्टइंडीज के सुनील नरेन (474), दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (466) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (436) हैं।