मोहित ने IPL 2023 में कुल 14 मैचों में 13.37 की औसत और 8.17 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट लिए। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ मोहम्मद शमी (28) ने लिए थे। इस बीच उन्होंने 1 मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया था।
मोहित ने MI के खिलाफ क्वालीफायर-2 में केवल 2.2 ओवर में 10 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। वह GT की ओर से 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। इस सीजन के डेथ ओवर्स में मोहित ने कुल 13 विकेट लिए।
मोहित ने अपने IPL करियर में अब तक 100 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 23.79 की गेंदबाजी औसत और 8.41 की इकॉनमी रेट से कुल 119 विकेट लिए हैं।
मोहित ने अपने IPL करियर में अब तक 3 सीजन में 20 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। इससे पहले IPL 2013 और IPL 2014 में उन्होंने क्रमशः 20 और 23 विकेट लिए थे। उनके सबसे ज्यादा विकेट IPL 2023 में आए हैं।
IPL 2014 में मोहित ने 16 मैचों में 19.64 की औसत और 8.39 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट चटकाए थे। वह CSK की ओर से पर्पल कैप पर कब्जा जमाने वाले ड्वेन ब्रावो के बाद सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने थे।
मोहित ने भारत की ओर से 26 वनडे में 31 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं। वह भारत के लिए दो विश्व कप (टी-20 विश्व कप 2014 और वनडे विश्व कप 2015) भी खेल चुके हैं।