इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने नितीश राणा को टीम का नया कप्तान बनाया है।
KKR के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर का चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए हैं। वह अगले कुछ महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में KKR ने नए कप्तान की घोषणा की है।
नितीश ने IPL में अब तक 91 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 27.96 की औसत और 134.22 के स्ट्राइक रेट से 2,181 रन बनाए हैं। इस बीच वह 87 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 15 अर्धशतक लगा चुके हैं।
KKR के लिए उन्होंने साल 2018 में डेब्यू किया था और वह इस टीम 1,744 रन बना चुके हैं। IPL 2023 में वह अपनी मौजूदा टीम से 2,000 रन पूरे कर सकते हैं।
KKR तीसरी बार खिताब जीतने के इरादे से आगामी सीजन में उतरेगी। बता दें, गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम ने 2012 और 2014 में खिताब अपने नाम किया था। 2021 में टीम फाइनल तक पहुंची थी।