भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 12 जुलाई से पहला टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाना है।
विराट कोहली ने टेस्ट करियर में 8,479 रन बनाए हुए हैं। उनके पास रनों के मामले में वीरेंद्र सहवाग (8,503) और वीवीएस लक्ष्मण (8,781) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने 14 टेस्ट में 822 रन बनाए हैं। वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।
रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 50 मैचों में 3,437 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में पॉली उमरीगर (3,631) और रवि शास्त्री (3,830) से आगे निकल सकते हैं।
अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 697 विकेट लिए हैं। वह वेस्टइंडीज दौरे पर 3 विकेट और लेते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेटों का आंकड़ा छू लेंगे।
अजिंक्य रहाणे ने अब तक 83 टेस्ट में 5,066 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। उनके पास रनों के मामले में कपिल देव (5,248) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।