आगामी एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस बार वनडे प्रारूप में यह टूर्नामेंट श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा। भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में इस बार अपनी चुनौती पेश करेगी।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
वनडे और टी-20 दोनों प्रारूपों को मिलाकर भारतीय टीम ने सर्वाधिक 7 बार (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018) एशिया कप का खिताब जीता है।
वनडे प्रारूप में एशिया कप के इतिहास में सर्वाधिक रन वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर (971) हैं। उनके बाद इस सूची में रोहित शर्मा (745) और महेंद्र सिंह धोनी (648) हैं।
वनडे प्रारूप के एशिया कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज इरफान पठान (12) हैं। इसके बाद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (19 विकेट) और तेंदुलकर (17 विकेट) का नंबर आता है।