ICC ने अपनी टीम में जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के रूप में सलामी बल्लेबाजों का चुनाव किया। बटलर ने इस टूर्नामेंट में छह मैचों में 45 की औसत से 225 रन बनाए, वहीं हेल्स ने 42.40 की औसत से 212 रन बनाए।
ICC की टीम में अगले तीन नंबरों पर विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और ग्लेन फिलिप्स हैं। कोहली ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 296 रन और सूर्यकुमार ने 239 रन बनाए हैं। कीवी बल्लेबाज फिलिप्स ने एक शतक की बदौलत 201 रन बनाए हैं।
ऑलराउंडर खिलाड़ियों में सिकंदर रजा, शादाब खान और सैम कर्रन का चयन किया गया। रजा ने बल्ले से 219 रन और गेंदबाजी में 10 विकेट लिए हैं। शादाब ने बल्लेबाजी में 98 रन बनाए और 11 विकेट चटकाए। कर्रन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट चटकाए थे।
ICC की टीम में एनरिक नोर्खिया, मार्क वुड और शाहीन अफरीदी के रूप में तीन गेंदबाजों को शामिल किया गया है। नोर्खिया और अफरीदी ने टूर्नामेंट में 11-11 विकेट लिए थे। वुड ने चार मैचों में 12 की औसत से 9 विकेट लिए।
एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, शादाब खान, सैम कर्रन, एनरिक नोर्खिया, मार्क वुड और शाहीन अफरीदी, हार्दिक पंड्या (12वें खिलाड़ी)