भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ करेगी।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 12 वनडे विश्व कप मैचों में से केवल 4 जीते हैं, जबकि 8 मैच हारे हैं। वनडे विश्व कप में किसी भी अन्य टीम ने भारत को 5 से अधिक बार नहीं हराया है।
भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर 2019 संस्करण (352/5) में आया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम का न्यूनतम स्कोर 2003 (125/10) में आया था।
पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (194) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
शिखर धवन (2019 में 117) और अजय जडेजा (1999 में 100*) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में शतक जमा चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों शतक ओवल में आए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में कपिल देव द्वारा लिए गए 9 विकेट किसी भारतीय गेंदबाज के लिए सबसे अधिक हैं। वह विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने वाले एकमात्र भारतीय भी हैं।