विराट कोहली ने वैसे तो दुनियाभर में लगभग सभी टीमों के खिलाफ बल्ले से अपना जलवा बिखेरा है। भारत के स्टार बल्लेबाज कंगारू कप्तान पैट कमिंस के आगे कुछ बेबस नजर आते हैं। कोहली 10 टेस्ट पारियों में कमिंस की 247 गेंदों में केवल 82 रन ही बना पाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के खिलाफ चार पारियों में 47 गेंदें खेलने के बाद 31 रन ही बना सका है। इस दौरान उनका औसत 15.50 का और स्ट्राइक रेट 65.96 की रही है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल के वर्षों में जब-जब भिड़ंत हुई है, चेतेश्वर पुजारा और नाथन लियोन ने मजबूती से एक-दूसरे का सामना किया है। पुजारा ने लियोन के खिलाफ 28 पारियों के दौरान 1,158 गेंदों में 521 रन बनाए हैं।
आगामी सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मिचेल स्टार्क के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। भारतीय कप्तान ने नौ टेस्ट पारियों में स्टार्क के खिलाफ 59.80 की स्ट्राइक रेट से 102 गेंदों में 61 रन बनाए हैं।
आगामी टेस्ट क्रिकेट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्टीव स्मिथ और रविचंद्रन अश्विन के बीच रोचक संघर्ष देखने को मिल सकता है। मध्यक्रम के बल्लेबाज स्मिथ ने 19 पारियों में अश्विन के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 694 गेंदों में 412 रन बनाए हैं।