बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में बाबर अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनके टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है। बाबर अब रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के करीब पहुंच गए हैं।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज लाबुशेन के 936 रेटिंग अंक है और बाबर के 875 अंक हो गए है। बाबर तीसरे स्थान पर काबिज स्मिथ से पांच अंक आगे हैं।
बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ कराची में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में क्रमशः 78 और 54 के स्कोर किए थे, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में हुआ है। बाबर की पारी के बावजूद इंग्लैंड ने उस टेस्ट को आठ विकेट से जीता था।
बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में 58.00 की औसत से 348 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। वह हैरी ब्रूक और बेन डकेट के बाद सीरीज में तीसरे सर्वाधिक रन वाले खिलाड़ी रहे थे।
बाबर ने इस साल टेस्ट में 1,000 रन भी पूरे किए हैं। वह एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पाकिस्तान के पहले कप्तान हैं। उन्होंने इस साल आठ टेस्ट मैचों में 67.26 की बेहतरीन औसत से कुल 1,009 रन बनाए हैं।