क्रिकेट इतिहास के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर आज 74 साल के हो गए हैं। साल 1983 में भारत ने पहला विश्व कप जीता था, गावस्कर उस विश्व विजेता टीम के भी सदस्य थे।
गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट खेले। इस दौरान उन्होंने 51.12 की औसत से 10,122 रन बनाए, जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 236 रन रहा है।
वनडे क्रिकेट में गावस्कर ने 108 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 35.13 की औसत से 3,092 रन बनाए। गावस्कर ने अपने वनडे करियर में 103 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं।
गावस्कर दुनिया के पहले बल्लेबाज थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए थे। उन्होंने 7 मार्च, 1987 को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए यह कारनामा किया था।
गावस्कर के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन है। उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 2,749 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 13 शतक भी जड़े थे।
गावस्कर लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। 1975 के बाद से उन्होंने लगातार 106 टेस्ट मैच खेले थे।