व्हाट्सऐप पर ये नए फीचर्स हुए लॉन्च

वीडियो कॉल

व्हाट्सऐप ने ग्रुप लिमिट बढ़ाने के साथ ही ग्रुप वीडियो कॉलिंग की लिमिट भी बढ़ा दी है। व्हाट्सऐप यूजर्स अब ग्रुप वीडियो कॉल में 32 सदस्यों को जोड़ सकते हैं। इसके पहले किसी वीडियो कॉल में आठ सदस्यों को जोड़ने की सीमा थी।

कम्यूनिटीज

व्हाट्सऐप के कम्यूनिटीज फीचर को दुनियाभर पेश कर दिया गया है। यह फीचर कई ग्रुपों को एक साथ जोड़ने की अनुमित देगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी कम्युनिटीज बनाने वाले एडमिन की होगी। एडमिन यह चुन सकेंगे कि कौन से ग्रुप्स कम्युनिटी का हिस्सा होंगे और कौन नहीं।

पोल

व्हाट्सऐप ने एक नई सुविधा पेश की है, जो यूजर्स को ग्रुप चैट के अंदर पोल बनाने में सक्षम बनाएगी। फीचर की मदद से यूजर्स एक सवाल के साथ एक बार में 12 तरह के जवाब जोड़ सकते हैं। इसके साथ ही रिजल्ट देखने के लिए 'व्यूस वोट्स' का भी ऑप्शन दिया गया है।

ऐप करें अपडेट

यह फीचर्स आने वाले कुछ समय में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएंगे, जो यूजर्स की ग्रुप चैट को सरल और आसान बनाने वाले हैं। इसके लिए आपको अपनी ऐप अपडेट करनी चाहिए।

इन फीचर्स के बारे  में और जानने के लिए 

टेक्नोलॉजी की और खबरों के लिए