चेहरे पर ब्लैकहेड्स होना सामान्य बात है, लेकिन यह त्वचा को सुस्त बना देता है। इस वजह से त्वचा को साफ और चिकनी बनाने के लिए पील-ऑफ मास्क का इस्तेमाल करें।
इसके लिए अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करके टोनर का इस्तेमाल करें। इसके बाद त्वचा को पोषित और हाइड्रेटेड रखने के लिए मॉइस्चराइज का इस्तेमाल करें।
आंखों को काले घेरों से बचाने और इसे अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखने सहित आकर्षक दिखने के लिए घर पर आई क्रीम बनाएं और फिर उनका इस्तेमाल करें।
गर्मियों में जब आप तेज धूप में बाहर जाती हैं तो त्वचा के लिए SPF क्रीम बहुत जरूरी है। इसके लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। यह त्वचा पर BB या CC क्रीम के जैसे ही कवरेज देने में मदद करेगा।
अगर आपकी आइब्रो का शेप ठीक नहीं है और वह टेढ़ी हैं तो मेकअप के बगैर अच्छा दिखने के लिए आइब्रो को ब्रश करें। इसके बाद इन पर पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें। इससे आपकी आइब्रो चिकनी और अच्छी दिखेगी।