दिवाली को रोशनी का त्योहार कहा जाता है। इस मौके पर घरों को रोशन करने के लिए पहले मिट्टी के दीये जलाने का रिवाज था, लेकिन अब इनकी जगह चमचमाती लाइट्स ने ले ली है। बेहतर होगा कि आप दीये जलाने वाले रिवाज को जारी रखें।
दिवाली के अवसर पर पूजा से पहले आप अपने घर की सजावट कर सकते हैं। इस तरह से आप व्यस्त भी रहेंगे और त्योहार के माहौल को भी महसूस कर पाएंगे। इसके लिए आप खुद भी कुछ सजावटी सामान बना सकते हैं।
प्लास्टिक से बने इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामान एक निश्चित समय के बाद कचरे में ही जाते हैं और ये हमें प्लास्टिक की खपत के अंतहीन चक्र में डाल देता है। ऐसे में आप फूलों वाली चीजें और स्नैक्स बॉक्स आदि विकल्प गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं।
त्योहार का मजा खान-पान की चीजों के बिना अधूरा-सा ही लगता है। इसी कारण दिवाली के अवसर पर अपने मनपसंद स्नैक्स और ड्रिंक्स तैयार करें और अपने परिवार के साथ उनके सेवन का आनंद लें।
आप चाहें तो दिवाली पर एक पार्टी भी आयोजित कर सकते हैं। हालांकि, दिवाली पार्टी की योजना बनाने से पहले एक बजट तैयार करें, जिससे आपके लिए प्राथमिकताएं निर्धारित करना आसान हो जाए और आप फिजूल के खर्च से बच सकें।