केरल में स्थित वर्कला एक खूबसूरत तटीय शहर है, जो अपने बीच, लहरते ताड़ के पेड़ और शांत वातावरण के लिए पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।
गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो बर्फ से ढके पहाड़ों, हरे-भरे घास के मैदान, सदाबहार जंगलों वाली पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ है।
मेघालय के मासिनराम के बाद चेरापूंजी भारत में सबसे ज्यादा बारिश वाला स्थान माना जाता है। इसे बारिश की राजधानी के नाम से भी जाना जाता है। यहां अपने परिवार के साथ आकर आप कई पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं।
तमिलनाडु में स्थित यरकौड एक खूबसूरत जगह है, जो अपने आनंदमय झरनों, नीली पहाड़ियों, शांत झीलों और हरे-भरे बगीचों के लिए जाना जाता है। यहां का मुख्य आकर्षण एमराल्ड झील है।
केरल का सबसे खूबसूरत शहर अल्लेप्पी अपने समुद्र तटों, मंदिरों और पारंपरिक बोट रेस के लिए जाना जाता है। यहां बहुत प्रसिद्ध आयुर्वेदिक स्पा और वेलनेस सेंटर्स भी हैं। हालांकि, यह जगह खासतौर से अपनी कई नदियों के लिए प्रसिद्ध है।