मावलिननॉन्ग गांव भारत के सबसे स्वच्छ गांवों में से एक है। यह मेघालय की राजधानी शिलांग से 90 किमी की दूरी पर पूर्वी खासी पहाड़ियों में स्थित है। गांव के सभी लोग इस जगह को साफ-सुथरा रखने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है।
थेनमाला उर्फ हनी हिल उच्च गुणवत्ता वाले शहद के उत्पादन के लिए जाना जाता है। यह तिरुवनन्तपुरम से लगभग 70 किमी दूर स्थित है। यहां का माहौल बेहद खूबसूरत है।
नागालैंड के खोनोमा गांव को एशिया का सबसे पहला हरा-भरा गांव घोषित किया गया है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है क्योंकि यहां आपको चारों ओर हरियाली फैली हुई नजर आएगी और एक अलग सुकून का अनुभव होगा।
महाराष्ट्र में स्थित माथेरान सबसे अधिक पर्यावरण के अनुकूल स्थानों में से एक है, जिसको "महाराष्ट्र का उपहार" भी कहा जाता है। यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है और आप यहां आकर घाटियों और उनके आसपास की पहाड़ियों के लुभावने दृश्य देख सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में स्थित लाहौल-स्पीती जिला भारत की सबसे खूबसूरत घाटियों में से एक है, जो समुद्र तल से 4,270 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। आप यहां प्रकृति दृश्यों को निहारने के साथ-साथ साहसिक गतिविधियों का लुत्फ भी उठा सकते हैं।