केरल के पश्चिमी घाट पर स्थित थेक्कडी वन्यजीवों की विभिन्न प्रजातियों का घर है, जहां हाथी, बाघ और अन्य पशुओं को दिखाने के लिए बोटिंग करवाई जाती है। यहां पक्षियों की लगभग 260 प्रजातियां पाई जाती हैं।
अगर आप छुट्टियों के लिए किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं, जहां आप दो पल सुकून से भी बिता सकें तो इसके लिए कूर्ग एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है। कर्नाटक में स्थित कूर्ग बहुत ही सुंदर और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला हिल स्टेशन है।
तमिलनाडु का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन ऊटी नीलगिरि की पहाड़ियों में बसा है। यहां की सैर आपको धरती पर जन्नत का अहसास करा सकती है क्योंकि चाय और कॉफी के बागान, लहरदार पहाड़ियों और खूबसूरत झीलों के साथ ऊटी एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है।
बात अगर प्रकृति के खूबसूरत नजारों की हो तो केरल का मुन्नार भी अन्य खूबसूरत जगहों से कम नहीं है। पहाड़ों से गुजरती 3 नदियों के बीच बसे मुन्नार के मनमोहक नजारे, दूधिया झरने, खूबसूरत झीलें, नदियां और दूर-दूर तक फैले चाय के बागान पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं।
कर्नाटक के मणिपाल नामक शहर में स्थित अरबी फॉल्स एक मौसमी वॉटर फॉल है, जिसे पारापड्डी वॉटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है। यह जगह एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है, जहां आप हरी-भरी हरियाली के बीच में बैठकर पानी में मजेदार एक्टिविटीज कर सकते हैं।