पार्वती नदी कसोल में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। इस नदी का पानी मनतलाई ग्लेशियर से निकलता है और पार्वती घाटी से कुल्लू के पास ब्यास नदी में बहता है। यहां पर आप वॉटरफॉल जैसे सुंदर दृश्यों का लुत्फ उठा सकते हैं।
कुल्लू में पार्वती नदी के किनारे कसोल से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मणिकर्ण एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल है। यहां पर मौजूद प्राकृतिक गर्म पानी के झरने में चिकित्सीय गुण होते हैं। यह पानी इतना गर्म होता है कि इससे लंगर में बनाने के लिए चावल उबाले जा सकते हैं।
कसोल क्षेत्र में मलाना सबसे पुराने गांवों में से एक है, जो अपनी पांरपरिक विरासत के लिए लोकप्रिय है। यहां पर एक जमलू देवता मंदिर स्थित है, जो स्थानीय लोगों के लिए आध्यात्मिक महत्व रखता है। यहां की असली खूबसूरती बर्फीली चोटियां हैं, जो सालों तक बर्फ से ढकी रहती है।
कसोल के सबसे शांत गांवों में से एक तोश गांव में यूरोपीय प्रभाव देखने को मिलता है। यह गांव पार्वती घाटी में पार्वती नदी के दाहिने किनारे पर समुद्र तल से 2,400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह जगह अपनी हिप्पी संस्कृति के लिए काफी प्रसिद्ध है।
कसोल के दर्शनीय स्थलों में से एक खीरगंगा चोटी हरी-भरी पहाड़ियों के मनोरम दृश्यों के कारण लोकप्रिय है। पार्वती घाटी के पास स्थित खीरगंगा ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए भी मशहूर है। यहां पर शुरुआती लोग इन गतिविधियों को आसानी से कर सकते हैं।