दार्जिलिंग का सबसे प्रसिद्ध आकर्षण दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (DHR) को 'टॉय ट्रेन' के नाम से भी जाना जाता है। यह ट्रेन दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी के बीच चलती है। साल 1999 में DHR को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था।
समुद्र तल से लगभग 2,134 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान पश्चिम बंगाल के सबसे ऊंचे क्षेत्रों में स्थित है। यह राष्ट्रीय उद्यान पर्वतीय वनस्पतियों, वन्यजीवों और पक्षियों की विशाल विविधता के साथ ट्रेकिंग करने वालों के लिए आदर्श जगह है।
दार्जिलिंग की सबसे प्रसिद्ध चोटियों में से टाइगर हिल्स पर जीप या पैदल चलते हुए पहुंचा जा सकता है। इसका रास्ता दार्जिलिंग के कुछ सबसे पुराने चाय बागानों से होकर गुजरता है। अगर आप साहसिक गतिविधियों के शौकीन हैं तो यहां की यात्रा जरूर करें।
घूम मठ दार्जिलिंग में सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित मठों में से एक है। इस मठ का काफी ऐतिहासिक महत्व है, इसलिए इसे देखने के लिए कई इतिहासकार भी दूर-दूर से आते हैं।
दार्जिलिंग चिड़ियाघर हिमालयी लाल पांडा को देखने के लिए एक शानदार जगह है। इस उद्यान में अन्य लुप्तप्राय जानवरों का एक उत्कृष्ट संग्रह भी है, जैसे कि तिब्बती भेड़िया, हिम तेंदुए और साइबेरियाई बाघ आदि।