सबसे पहले पहले त्वचा से सारी गंदगी और बैक्टीरिया दूर करने के लिए क्लींजर से चेहरा धोएं। इसके बाद चेहरे पर लाइट सीरम या फिर फेस मॉइस्चराइजर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके कुछ मिनट बाद चेहरे पर SPF युक्त प्राइमर का इस्तेमाल करें।
प्राइमर के बाद चेहरे पर मेकअप स्पंज से सही शेड वाला फाउंडेशन लगाएं। इसके बाद चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने के लिए हल्के क्रीमी कंसीलर का इस्तेमाल करें और फिर कॉम्पैक्ट पाउडर या मेकअप सेटिंग स्प्रे से मेकअप बेस सेट करें।
इसके लिए पीच या गुलाबी रंग का ब्लश लें और एक फ्लफी ब्रश का इस्तेमाल करके इसे गालों पर हल्के हाथों से लगाएं। गालों को चमकदार बनाने के लिए सिल्वर या गोल्ड शेड में क्रीमी या पाउडर हाइलाइटर चुनें।
अच्छे मेकअप लुक के लिए अपनी निचली पलकों पर काजल लगाएं। इसके बाद ऊपरी पलकों पर आईलाइनर या जेल पेंसिल का इस्तेमाल करें। इसके बाद पलकों को मोटी और गहरी दिखाने के लिए उन पर काले रंग का मस्कारा लगाएं।
परफेक्ट लिपस्टिक शेड शानदार मेकअप लुक देने में अहम भूमिका अदा कर सकता है, इसलिए सोच-समझकर लिपस्टिक चुनें। इससे पहले होंठों पर टिंटेड लिप बाम लगाएं और फिर उन पर न्यूड लिप कलर का इस्तेमाल करें।