मिश्रित त्वचा वाली महिलाएं अपने चेहरे को एक नरम, हल्के और सौम्य क्लींजर से साफ करें। इसके लिए एक ऐसे क्लींजर का चयन करें, जिसमें जेल बनावट हो और विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर हो। इसके बाद अल्कोहल-मुक्त टोनर लगाएं।
अगर आपकी मिश्रित त्वचा है तो मुलायम, स्वस्थ और चमकदार त्वचा पाने के लिए चेहरे को एक्सफोलिएट करके मृत त्वचा कोशिकाओं को खत्म करें। चेहरे से मृत त्वचा की परत और पपड़ी हटाने के लिए एक सौम्य ग्लाइकोलिक-एसिड-आधारित स्क्रब का उपयोग करें।
त्वचा को एक्सफोलिएट करने के बाद एक नॉन-कॉमेडोजेनिक, हल्का और पानी-आधारित मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे चेहरे पर चिपचिपापन महसूस नहीं होगा।
मिश्रित त्वचा वाली महिलाओं के चेहरे पर तैलीयपन होता है, जिससे राहत पाने के लिए हमेशा अपने पास ब्लॉटिंग पेपर रखें ताकि यह मेकअप को खराब किए बिना ही आपकी त्वचा का तेल सोख ले। इसके अलावा गर्मियों के मौसम में जब भी आप घर से बाहर जाए तो SPF 30 वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
त्वचा को पोषण देने, अतिरिक्त तेल हटाने, अशुद्धियों को दूर करने और रोमछिद्रों में सुधार करने के लिए हफ्ते में एक बार फेस मास्क का इस्तेमाल करना जरूरी है। इसके साथ ही डिहाइड्रेशन और आंखों के नीचे के काले घेरे के इलाज के लिए दिन में 2 बार आई सीरम का इस्तेमाल करें।