पैरों को शेव करते समय साबुन का इस्तेमाल आपकी त्वचा को रूखा और बेजान बना सकता है, इसलिए शेविंग के लिए इसकी बजाय शेविंग जेल या क्रीम का चयन करें। ऐसे शेविंग जेल या क्रीम चुनें, जिसमें जैतून तेल, लैनोलिन या विटामिन-ई जैसे हाइड्रेटिंग तत्व हों।
त्वचा के अनुकूल रेजर का चयन करें। इसके अलावा महीनों तक एक ही रेजर का उपयोग न करें क्योंकि ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल करने से रेजर अपने मॉइस्चराइजिंग लाभों को खो देता है, वहीं इससे स्ट्रॉबेरी स्किन की समस्या भी हो सकती है।
हर हफ्ते पैरों पर स्क्रब करना जरूरी है। इसके लिए नारियल तेल, ब्राउन शुगर और शहद को एक साथ मिलाएं और इस मिश्रण से पैरों पर गोलाकार गति में मालिश करें। फिर कुछ मिनट के बाद पैरों को पानी से धो लें।
सामान्य साबुन और क्लींजर त्वचा में फंसी गंदगी और पसीने को प्रभावी ढंग से हटा सकते हैं, लेकिन ये त्वचा के प्राकृतिक तेलों को भी खत्म कर सकते हैं। इस वजह से पैरों की सफाई के लिए एक हाइड्रेटिंग बॉडीवॉश या ग्लिसरीन-आधारित साबुन का उपयोग करें।
पैरों को मुलायम और स्वस्थ बनाने के लिए रोजाना इन्हें मॉइस्चराइज करना जरूरी है। इसके लिए नहाने या फिर पैरों के बालों को हटाने के बाद बॉडी क्रीम या लोशन का अच्छी मात्रा में उपयोग करें। इसके साथ ही सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल भी न भूलें।