गर्मियों में बाहर निकलें तो मॉइस्चराइजिंग फेस वाइप्स साथ ले जाना जरूर याद रखें। इससे आपको मेकअप हटाने में मदद मिलेगी और यह त्वचा को फ्रेश दिखाने में भी मदद करता है, जिससे आप तरोताजा महसूस कर पाते हैं।
सूरज के संपर्क में आने से टैनिंग, सनबर्न और पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इनसे बचाव के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूरी है। जब भी आप गर्मी में घर से बाहर निकलने वाले हो तो चेहरे के साथ खुले में रहने वाले शरीर के अन्य हिस्सो पर भी सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
जिस तरह त्वचा की देखभाल करना जरूरी है, ठीक उसी तरह गर्मियों में होंठों की देखभाल करना ही महत्वपूर्ण है। इस कारण गर्मियों में बाहर जाए तो अपने बैग में लिप बाम जरूर रखें। होंठों पर समय-समय पर लिप बाम लगाने से होंठ सूखने की जगह चमकदार और मुलायम बने रहेंगे।
गर्मियों में या मौसम में नमी होने पर अक्सर बाल बेजान और फ्रिजी से हो जाते हैं। इस स्थिति में हेयर सीरम ले जाने से आपके बालों की समस्या दूर हो जाएगी क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपके बाल चमकदार और मुलायम दिखेंगे।
किसी भी स्किनकेयर रूटीन में एक अच्छा मॉइस्चराइजर जरूरी होता है। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है, जिससे रूखेपन से जुड़ी त्वचा की अन्य समस्याओं से बचा जा सकता है। यह त्वचा को मुलायम भी बनाता है और तरोताजा रखने में मदद करता है।