सबसे पहले चेहरे को फेस क्लींजर से साफ करें। इसके बाद त्वचा तैलीय वाले वॉटर बेस्ड मॉइस्चराइजर को चेहरे पर लगाएं, जबकि रूखी त्वचा पर मॉइस्चराइजिंग सीरम लगाना अच्छा रहता है और मिश्रित प्रकार की त्वचा के लिए जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर चुनें। इसके बाद चेहरे पर मैट फिनिश प्राइमर लगाएं।
अगर आपकी त्वचा तैलीय प्रकार की है तो आपके लिए पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा। हालांकि, रूखी त्वचा वाली लड़कियां टिंटेड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें और मिश्रित प्रकार की त्वचा वाली लड़कियां SPF वाला टिंटेड कॉम्पैक्ट चुन सकती हैं।
वॉटरप्रूफ काजल और आईलाइनर का इस्तेमाल करें। फ्लॉलेस मैट फिनिश के लिए आप फेल्ट-पेन लाइनर का इस्तेमाल करें और काले रंग की बजाय भूरे या सफेद रंग का काजल चुनें। इसके बाद आइब्रो पर आइब्रो पेंसिल फेंरे और पलकों पर वॉटरप्रूफ मस्कारे की 2 कोट लगाएं।
चीक-टू-चीक मेकअप एक प्राकृतिक सन-किस्ड लुक पाने का एक शानदार तरीका है, जो गर्मियों के लिए एकदम सही है। इसके लिए क्रीमी टिंट को अपने गालों, होंठों और पलकों पर लगाएं।
सबसे पहले अपने होंठों पर लिप बाम या लिप कंडीशनर लगाएं। इसके बाद किसी डार्क शेड की लिपस्टिक की बजाय लाइट शेड चुनें। पीच या हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक आपको अधिक नेचुरल और ग्लैम लुक देने में मदद कर सकती है।