यह तीज हमेशा हिंदू माह भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। यह त्योहार राजस्थान में लोकप्रिय है और विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाता है, जो अपने जीवनसाथी की समृद्धि और लंबी उम्र के लिए दिनभर का उपवास रखती हैं।
कृष्ण जन्माष्टमी को भगवान कृष्ण के जन्म के रूप में मनाया जाता है और इसे हिंदुओं द्वारा बहुत उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है। इस अवसर पर लोग दिनभर उपवास रखकर भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं।
हरतालिका तीज मनाने का कारण है कि माता पार्वती की सहेलियां उनका अपहरण करके गहरे जंगलों में ले गईं क्योंकि उनके पिता भगवान विष्णु से विवाह करवाना चाहते थे। ऐसे में मां पार्वती ने जंगल में तपस्या जारी रखी और भगवान शिव से विवाह किया। यह सुहागन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण त्योहार है।
इस साल सितंबर में पड़ने वाला एक और प्रमुख त्योहार गणेश चतुर्थी है, जो गणेशोत्सव का हिस्सा है और 10 दिनों की अवधि में मनाया जाता है। यह त्योहार हिंदू भगवान भगवान गणेश के जन्म का जश्न मनाता है। गणेश उत्सव भाद्रपद महीने के चौथे दिन (चतुर्थी) से शुरू होता है।
अनंत चतुर्दशी विष्णु को समर्पित त्योहार भी है, जो हिंदुओं और जैनियों द्वारा मनाया जाता है। इस दिन को अनंत चतुर्दशी के रूप में भी मनाया जाता है, जो भाद्रपद महीने के दौरान चंद्रमा के बढ़ते चरण के चौदहवें दिन को मनाया जाता है।