मुंबई के अल्टामाउंड रोड पर स्थित एंटीलिया में मुकेश अंबानी रहते हैं। मुकेश अंबानी के 200 करोड़ डॉलर (करीब 13,000 करोड़ रुपये) के इस घर में 27 मंजिलें हैं। इसके अलावा डीमार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी का भी अल्टामाउंट रोड के पास एक आलीशान घर है।
रतन टाटा के पास मुंबई के कोलाबा में 150 करोड़ रुपये का मलाबा नामक आलीशान बंगला है। रिपोट्स के मुताबिक, इस घर में 3 मंजिलें हैं और वह 7 स्तर पर विभाजित हैं। इसके टॉप पर एक अनंत पूल भी बनाया गया है।
किंगफिशर टावर्स बेंगलुरू के सबसे महंगे आवासीय क्षेत्रों में से एक है। इस 34 मंजिलें आलीशान कॉम्प्लेक्स में शानदार 7,000 वर्ग फुट कामथ निवास है। इसके मालिक निखिल कामथ हैं, जो जेरोधा और ट्रू बीकन के 34 वर्षीय सह-संस्थापक और भारत के सबसे युवा अरबपति हैं।
पुणे के सबसे महंगे और पॉश इलाकों में से एक सैलिसबरी पार्क है। यहां 22 एकड़ का शानदार और आलीशान अदार आबाद पूनावाला हाउस है। इस घर के इंटीरियर को सिंपल रखा गया है और इसमें यूरोपियन स्पर्श दिया गया है।
दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल के ऊपर जटिया हाउस स्थित है। यह मुंबई के पॉश इलाकों में से एक है। यह आलीशान घर 2,926 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और इसका निर्मित क्षेत्र लगभग 28,000 वर्ग फुट है।