मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को साफ करना महत्वपूर्ण है। इसके लिए अपनी त्वचा के प्रकार के हिसाब से क्लींजर का इस्तेमाल करें। इसके बाद चेहरे पर जेल बेस्ड हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं। अब चेहरे पर मैट फिनिश प्राइमर का इस्तेमाल करें।
अब चेहरे पर मेकअप स्पंज से सही शेड वाला फाउंडेशन लगाएं। आप चाहें तो मिनिमल और ड्यूई फिनिश के लिए BB क्रीम का भी चयन कर सकती हैं। इसके बाद चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने के लिए मैट कंसीलर का इस्तेमाल करें और आखिर में ट्रांसलूसेंट पाउडर से इस मेकअप बेस को सेट करें।
बेहतरीन मेकअप लुक के लिए न्यूड शेड का ब्रॉन्जर चुनें और इसे अपने चीकबोन्स और हेयरलाइन पर ब्रश से लगाएं। इसके बाद गालों पर पिंक या पीच शेड वाले ब्लश को अपने गालों पर थोड़ा-सा लगाएं, फिर इसे बफिंग ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड करें।
आंखों के मेकअप को खराब होने से बचाने के लिए वॉटरप्रूफ काजल और आईलाइनर का इस्तेमाल करें। फ्लॉलेस मैट फिनिश के लिए आप फेल्ट-पेन लाइनर का इस्तेमाल करें, वहीं काले रंग की बजाय भूरे या सफेद रंग का काजल चुन सकते हैं।
गुलाबी, हल्के भूरे या न्यूड रंग की सॉफ्ट मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें, जो ट्रांसफर-प्रूफ होनी चाहिए। लिपस्टिक लगाने से 15-20 मिनट पहले होंठो पर लिप बाम लगाएं। इससे होंठ हमेशा मॉइस्चराइज रहेंगे।