लाभ के लिए 1 चम्मच शहद और 1 छोटी चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को मुंहासे और फुंसी के निशान वाली जगह पर लगाएं। जब आपको लगे कि पेस्ट सूख गया है तो त्वचा को पानी से साफ कर लें।
नारियल के तेल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों के निशान को कम करने में मदद कर सकते हैं। लाभ के लिए शुद्ध नारियल के तेल को अपनी हथेलियों के बीच रगड़कर इसे मुंहासों के निशान पर लगाएं और छोड़ दें। ऐसा रोज रात को सोने से पहले करें।
टी ट्री ऑयल में मौजूद एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासे के निशान को कम कर सकते हैं। लाभ के लिए टी ट्री ऑयल की 2-3 बूंदों को जोजोबा तेल के साथ मिलाकर मुंहासों के निशानों पर लगाएं और फिर 1 घंटे के बाद त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें।
लाभ के लिए एलोवेरा की पत्तियों से 1 बड़ी चम्मच जेल निकाल लें और फिर इसे मुंहासों के निशान और अन्य दाग-धब्बों पर लगाएं। इसे रातभर लगा रहने दें। ऐसा आप रोज रात को सोने से पहले कर सकते हैं।
नींबू के रस में मौजूद विटामिन-C मुंहासों के निशान, धब्बे और फुंसी के निशान को दूर कर सकता है। लाभ के लिए आधे नींबू का रस निकालकर उसे रूई से प्रभावित जगह पर लगाएं। 10 मिनट बाद त्वचा को अच्छी तरह से धो लें।