नारियल का तेल कोलेजन के विकास को बढ़ावा देता है, जिससे निशान पड़ने की संभावना कम हो जाती है। लाभ के लिए प्रभावित जगह पर नारियल के तेल से 20 मिनट तक हल्के हाथों से मालिश करें, फिर 1 घंटे के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें।
सेब के सिरके में लैक्टिक और एसिटिक एसिड होता है, जो इसे निशानों को दूर करने में प्रभावी बनाते हैं। लाभ के लिए सेब के सिरके और डिस्टिल वॉटर को बराबर मात्रा में मिलाकर इसे रूई से अपने चेहरे के निशानों पर लगाएं और इसे रातभर लगा रहने दें।
गुलाब के बीज का तेल चेहरे पर निशान और सर्जरी के बाद के निशानों को हल्का करने में भी मदद कर सकता है। लाभ के लिए प्रभावित जगह पर गुलाब के तेल की कुछ बूंदों को लगाने के लिए ड्रॉपर का इस्तेमाल करें, फिर कुछ मिनट के लिए इससे धीरे-धीरे मालिश करें।
टी ट्री तेल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण चेहरे के निशानों को कम करने में मदद कर सकते हैं। लाभ के लिए टी ट्री तेल, एलोवेरा जेल और गुलाब के बीज या जोजोबा तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
जैतून और नीलगिरी के तेल का संयोजन घाव भरने की गति को तेज करके निशान पड़ने से रोक सकता है। लाभ के लिए नीलगिरी के तेल की 3 बूंदों को 2 बड़ी चम्मच जैतून के तेल के साथ मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं और 5 मिनट तक हल्के हाथों से मालिश करें।