गर्मियों में हर किसी को हल्के, आरामदायक और हवादार कपड़े पहनना पसंद होते हैं। इसके लिए आप गहरे रंग की सूती प्लाजो पैंट चुन सकते हैं। इसके साथ कूल समरी प्रिंट वाले साधारण सफेद रंग के क्रॉप टॉप को पेयर करें।
अगर आप ऑफिस के लिए फॉर्मल लुक चाहती हैं तो गहरे भूरे या काले रंग की प्लाजो पैंट का विकल्प चुन सकती हैं। इसे फॉर्मल शर्ट के साथ स्टाइल करें। इसके अलावा आप इसके ऊपर ब्लेजर भी पेयर कर सकती हैं।
अगर आप एथनिक, फैशनेबल और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो अपनी प्लाजो पैंट को शॉर्ट कुर्ते के साथ स्टाइल करें। आप इस आउटफिट को न केवल एक भारतीय कार्यक्रम, बल्कि ऑफिस में भी पहन सकती हैं।
अगर आप पार्टी में प्लाजो पैंट पहनना चाहती हैं तो इसे ऑफ शोल्डर टॉप के साथ स्टाइल करना एकदम सही है। यह आउटफिट पहनने में आरामदायक है और आप इसे बिना किसी परेशानी के पहनकर पार्टी का आनंद ले सकती हैं।
अगर आप गर्मियों के दौरान कॉलेज में पहनने के लिए हल्के और कूल आउटफिट की तलाश में हैं तो प्रिंटेड प्लाजो के साथ टैंक टॉप को स्टाइल करें। यह आरामदायक और स्टाइलिश है।