मां हमारी देखभाल करने में इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि वो अपना खुद का ध्यान रखना ही भूल जाती हैं। ऐसे में आप मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को सैलून ले जाएं या फिर उन्हें एक अच्छे स्पा सेंटर ले जाएं।
आप मदर्स डे वाले दिन अपनी मां के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। अभी गर्मी का मौसम है तो किसी ऐसी जगह पर जाएं, जहां का मौसम सुहावना हो और आप ठंडक महसूस करें।
मदर्स डे के अवसर पर आप अपनी मां के लिए लंच या डिनर तैयार करके उन्हें एक अनोखा गिफ्ट दे सकते हैं। इसके लिए बस एक दिन के लिए बन जाइए शेफ और अपनी मां के लिए उनका पसंदीदा खाना तैयार करें।
मां कई जिम्मेदारियों का भार संभालती हैं, जिसके चलते उनको तनाव होना एक आम बात है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी मां को तनाव से मुक्त रहना सिखाएं। इसके लिए आप उनके मोबाइल में स्ट्रेस मैनेज करने वाले ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।
मां को एक्सरसाइज के लिए प्रेरित करना भी उनके लिए एक बेहतरीन काम हो सकता है। अच्छा होगा अगर आप एक्सरसाइज के लिए अपनी मां के साथ रोजाना कुछ मिनट टहलें या फिर कुछ सरल योगासनों का अभ्यास करें।