लाभ के लिए रुई का एक छोटा-सा टुकड़ा लें और इसे थोड़े से पेपरमिंट के तेल में डुबोएं। अब इसे खासकर पाइप और नालियों जैसे चूहे-संक्रमित क्षेत्रों में समेत अपने घर के सभी संभावित कोनों पर अच्छे से रगड़ें।
काली मिर्च से चूहे ठीक से सांस नहीं ले पाते हैं और अगर गलती से वो इसे खा लेते हैं तो यह चूहों के लिए घातक भी हो सकता है। लाभ के लिए घर के सभी कोनों पर कुछ काली मिर्च रख दें।
प्याज की तीखी गंध चूहे बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं, इसलिए यह उस जगह से दूर भाग जाते हैं। लाभ के लिए आप अपने घर के उन सभी जगहों पर प्लाज के कुछ टुकड़े रख सकते हैं, जहां चूहे सबसे ज्यादा सक्रिय हो सकते हैं।
लाभ के लिए आप लहसुन की कुछ कलियों को घर के उन क्षेत्रों पर रख सकते हैं, जहां चूहें ज्यादा आते हैं। इसके अलावा आप लहसुन और पानी का घोल तैयार करके इसे स्प्रे की बोतल में डालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
तेज पत्ता भी चूहे को भगाने के लिए असरदार घरेलू उपाय है। लाभ के लिए घर के चारों ओर बस तेज पत्ते के कुछ छोटे टुकड़े रख दें।