शिक्षक दिवस के मौके पर आप अपने अध्यापक या अध्यापिका को कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स भी दे सकते हैं। इसमें फैशन एसेसरीज, ऑफिस टेबल एक्सेसरीज और कस्टमाइज्ड नोटपैड या डायरी, जिसमें छात्राओं द्वारा विशेष संदेश लिखा हो, दिया जा सकता है।
भगवान गणेश बुद्धिमता के प्रतीक माने जाते हैं, वहीं मां सरस्वती को विद्या की देवी कहा जाता है। इस कारण शिक्षक दिवस के मौके पर अपने अध्यापक या अध्यापिका को इनमें से किसी की भी प्रतिमा गिफ्ट करना अच्छा है।
शिक्षक को कम बजट में कुछ गिफ्ट करने के लिए कक्षा में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें बेहतरीन विकल्प हैं। इसमें रंगीन मार्कर, स्टिकी नोट्स, कैलेंडर, पेन का सेट और शैक्षिक पोस्टर जैसी चीजें शामिल हो सकती हैं।
आजकल अलग-अलग तरह के डिजाइन्स वाले फोटो फ्रेम्स बाजार में मौजूद हैं। ये घर की दीवारों को खूबसूरत बनाते हैं, इसलिए आप इन्हें अपने शिक्षकों को दे सकते हैं।
अगर पूरी कक्षा मिलकर अपने शिक्षक को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप यादों का एक फोटो एलबम, स्क्रैपबुक और शिक्षक के लिए खूबसूरत से संदेश के साथ कार्ड आदि बनाकर गिफ्ट करें।