पुदीने से आप फेस मिस्ट भी बना सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में एलोवेरा जेल, पुदीने का रस और विच हेजल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं, फिर इसका इस्तेमाल फेस मिस्ट के तौर पर करें।
सबसे पहले 10-15 पुदीने की पत्तियों को मिक्सी में पीस लें। अब एक कटोरे में एक चम्मच मुनका शहद और पुदीने का पेस्ट मिलाकर इसे मुंहासों से प्रभावित जगह पर लगाएं। फिर कम से कम 30 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
सबसे पहले एक ब्लेंडर में 8 से 10 पुदीने की पत्तियों को अच्छे से ब्लेंड कर लें, फिर उसको एक कटोरी में गुलाब जल के साथ मिलाएं। अब अपना चेहरा धोकर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। लगभग 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें।