अगर आप पार्टी के आयोजक हैं तो क्रिसमस या नए साल की पार्टी को घर के अंदर आयोजित करने से बचें। इन पार्टी को आराम से छत, बगीचे या अन्य किसी खुली जगह पर आयोजित किया जा सकता है।
अगर किसी कारण पार्टी को बाहर आयोजित करने की कोई गुंजाइश नहीं है तो पार्टी के लिए घर के अंदर एक बड़ी जगह चुनें। इस जगह पर वेंटिलेशन की सुविधा जरूर होनी चाहिए। बेहतर वेंटिलेशन के लिए एयर प्यूरीफायर को घर के अंदर रखा जा सकता है।
पार्टी का अच्छे से आनंद लेने और सभी की सुरक्षा के लिए जो भी मेहमान क्रिसमस या नए साल की पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उन सभी के लिए रैपिड एंटिजन टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दें। सभी की सुरक्षा के लिए यह एक बेहतर उपाय है, जिसका हर किसी को सहयोग करना चाहिए।
कोरोना वायरस आंख, नाक और मुंह के जरिए आसानी से शरीर में प्रवेश कर सकता है, इसलिए खुद की स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए खुद के चेहरे को छूने से बचें और दूसरों के साथ बातचीत करने के बाद हाथों को कम से कम 15 से 20 सेकंड के लिए साबुन और पानी से धोएं।
अगर कोई व्यक्ति थोड़ा सा भी खुद को बीमार महसूस कर रहा है तो दूसरों को इससे संक्रमण न हो, इसलिए वह घर पर ही रहें। किसी महत्वपूर्ण काम से अगर बाहर जाने की आवश्यकता है तो भीड-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनकर ही निकलें और बस कुछ खाने के लिए ही मास्क को उतारें।