जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर अपने सुरम्य और लुभावने परिवेश कारण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां जाने के बाद डल झील, जामिया मस्जिद, मुगल गार्डन, खीर भवानी मंदिर और हजरतबल नामक जगहों पर जरूर घूमें।
असम के ब्रह्मपुत्र नदी पर बसा हुआ माजुली द्वीप लगभग 875 वर्ग किमी में फैला हुआ है। इसी खूबी के कारण इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल हो चुका है। यहां आकर आप असम की लोक कला और संस्कृति को भी करीब से देख सकते हैं।
शिमला को सात पहाड़ियों का शहर भी कहा जाता है। फिशिंग और गोल्फ के साथ ही आप यहां आकर ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं। यहां घूमने के लिए द मॉल, तारादेवी मंदिर, समर हिल और शिमला स्टेट म्यूजियम जैसी जगहें भी मौजूद हैं।
वैसे तो पूरा राजस्थान ही बेहद खूबसूरत और अनोखा है। यहां के हर शहर में कुछ न कुछ खासियत जरूर है, जिसे देखने के लिए पर्यटक देश-विदेश से आते हैं। हालांकि, यहां की बूंदी और पुष्कर नामक जगहें भी अपनी सुंदरता के लिए मशहूर हैं।
अगर आपको प्राकृतिक नजारे अपनी तरफ आकर्षित करते हैं तो सिक्किम की राजधानी गंगटोक अप्रैल में घूमने के लिए सबसे सही जगह है। यहां के प्राचीन मठ, मंदिर और महल आपको अपना दीवाना बना लेंगे।