अगर आप सूखे मेकअप स्पॉन्ज से त्वचा पर मेकअप लगाती हैं तो इससे मेकअप सही तरह से नहीं लगता और यह त्वचा के लिए कठोर भी होता है। इस कारण मेकअप स्पॉन्ज को इस्तेमाल करने से पहले थोड़ा गीला करना जरूरी है।
कुछ महिलाएं चेहरे पर गलत कंटूरिंग शेड्स का इस्तेमाल कर बैठती हैं, जिससे मेकअप लुक बिगड़ सकता है। बता दें कि कंटूरिंग के दौरान आपको गालों के मध्य भाग, माथे के ऊपरी किनारे, नाक के किनारों और अपनी जॉलाइन्स पर इसके डॉर्क शेड लगाने चाहिए।
कई बार कुछ लोग इतनी जल्दी में होते हैं कि वे मॉइस्चराइजर लगाने के तुरंत बाद अन्य मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल त्वचा पर करने लग जाते हैं। हालांकि, ऐसा करने से त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाने का फायदा नहीं होता।
भले ही आपने कितने भी महंगे मेकअप उत्पाद क्यों न खरीदे हों, लेकिन इनका फायदा आपको तब तक नहीं मिल सकता, जब तक इन्हें सही से लगाया न जाए। फाउंडेशन की तरह ही हर मेकअप उत्पाद को ठीक से ब्लेंड करना जरूरी है।
लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा-सा लगता है, इसलिए लिपस्टिक भी सही ढंग से लगानी आनी चाहिए, लेकिन लिप शेड लगाते समय अक्सर महिलाएं किसी भी कोने से शुरूआत कर देती हैं, जो बिल्कुल गलत तरीका है।