बहुत लोग ऐसा मानते हैं कि बीमार होने पर भी ऑफिस जाकर काम करने से इमेज अच्छी बनेगी, जो गलत है। ऐसे में घर से ही काम करें या फिर छुट्टी लेकर आराम करें। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति को हैंगओवर है तो उसे उस हालत में भी ऑफिस नहीं जाना चाहिए।
अगर किसी को अपने सहकर्मियों, प्रबंधकों या बॉस के बारे में गॉसिप करने की आदत है तो इसे ठीक कर लें क्योंकि यह किसी के भी करियर के लिए खतरा बन सकती है। इसके अलावा भले ही आपको लगे कि कोई व्यक्ति गलत है, फिर भी ऑफिस में उसका अपमान न करें क्योंकि यह काम की नैतिकता के विरुद्ध जा सकता है।
आजकल सोशल मीडिया से दूर रहना बहुत मुश्किल हो गया है, लेकिन व्हाट्सऐप, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स को बार-बार चेक करने से काम पर ध्यान कम हो जाता है। समय पर काम पूरा करने के लिए काम के घंटों के दौरान खुद के कार्य पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी होता है।
बहुत से लोग ऑफिस में ही किसी को डेट करने के बारे में सोचते हैं, लेकिन यह अच्छा विचार नहीं है। अगर दो सहकर्मियों के निजी जीवन में कोई दिक्कत होगी तो इसकी वजह से उन्हें ऑफिस में भी असहजता महसूस होगी और फिर प्रोफेशनल रिलेशनशिप पर भी खराब असर पड़ेगा।
ऑफिस में काम पूरा करने की एक समय सीमा होती है और इसका पालन हर कर्मचारी को जरूर करना चाहिए। हालांकि, किसी इमरजेंसी स्थिति या अन्य कारण की वजह से कभी-कभार समय सीमा चूक जाती है, जो ठीक है। लेकिन बार-बार समय सीमा का ख्याल न रखने से इमेज पर बुरा असर पड़ता है।